
चार्जशीट में गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी और पीएनबी के पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ ऊषा अनंत सुब्रमण्यम का नाम भी है। इनके अलावा पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशक ब्रह्माजी राव व संजीव शरीन और पीएनबी के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी का नाम भी शामिल है।
अगस्त 2015 से मई 2017 तक पीएनबी के प्रबंध निदेशक और सीईओ ऊषा अनंत सुब्रमण्यम, शरण और राव के खिलाफ धारा 409 (आपराधिक उल्लंघन) और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 13 (2) के तहत आरोप लगाए गए है।
चार्जशीट के मुताबिक 2015 से 2018 की अवधि के दौरान, चोकसी और गीतांजलि जेम्स के शीर्ष अधिकारियों ने पीएनबी ब्रैडी हाउस शाखा के उप-प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा. इसके अलावा अन्य कई आरोपों का जिक्र भी इसमें किया गया है।