
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कल शाम लाश नग्न अवस्था में मिली थी। जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली थी। वह गांधीनगर की रहने वाली थी और 12 अप्रैल को अपने घर से लापता थी। उसके साथ एक पांच साल की बच्ची भी गई थी, लेकिन वह उसी दिन मिल गई थी।
पुलिस को शक है कि उसके साथ ज्यादती के बाद हत्या की गई है। एएसपी समीर यादव ने बताया युवती पहले भी घर से गायब हो चुकी थी, लेकिन कुछ दिन बाद वापस लौटकर आ गई थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे अभी कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं आई है।