
सत्र की अवधि का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बेहद कम बताया है। उन्होंने कहा कि वे सत्र के दिन बढ़ाने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और विधानसभा डॉ. सीतासरन शर्मा को पत्र लिखेंगे। सिंह ने सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही।
अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर सरकार चर्चा को तैयार
उधर, वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि यदि अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मानसून सत्र की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पांच दिवसीय सत्र में पांच बैठकें होंगी। अशासकीय विधेयकों के लिए 30 मई, अशासकीय संकल्प के लिए सूचनाएं 15 जून तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन और ध्यानाकर्षण 20 जून तक लिए जाएंगे।
लाएंगे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा जाएगा। इसकी सूचना सत्र शुरू होने से 14 दिन पहले सचिवालय को दे दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष के कांग्रेस दल की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने पर वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि सरकार सदन में हर तरह की चर्चा कराने के लिए तैयार है।