Singing competition: आवाज़ के धनी दानीवर करेंगे आवाज़ का फैसला

संगीत और आवाज़ के चिरपरचित नाम हीरानंद दानीवर फिर इंदौर स्वरप्रेमियों के बीच अपनी मौजूदगी और कला का आदर्श पेश करने को तैयार है।अपनी शानदार प्रस्तुतियों से अनेक बार अनेक मंचों पर श्रोताओं की तालियों का अनुपम उपहार पा चुके एच दानीवर आज होने वाले सीनियर सिटिज़न सिंगिंग कॉम्पेटिशन में ना सिर्फ अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे बल्कि अनेकों आवाजों में से सबसे सुरीली आवाज़ का चयन भी करेंगे। निर्णय की इस कड़ी में मंगेश -श्रद्धा जगताप व रसिका गावड़े भी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। 

कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मंदोला और तमाम विशेषजनो के आथित्य में आनंद मोहन माथुर सभागृह के भव्य मंच पर विशाल रूप में आज होने वाली सीनियर सिटिज़न सिंगिंग प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में अनेक पायदानों से होकर गुज़रे 16 प्रतियोगी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे, प्रतिभागियों के सकड़ों रिश्तेदार अपने बड़ों को सुनने और प्रतिस्पर्धा में देखने के लिए प्रदेश के अनेक हिस्सों से आनंद मोहन माथुर सभागृह पहुँच गए है। 

चंदू शिंदे के विशेष प्रयास, संगीत कला संदेश और माँ कनकेश्वरी इंफोटेक के सौजन्य से हो रही इस प्रतियोगिता के 3 विजेताओं को क्रमशः 21000, 11000, 6000 रूपए सम्मान राशि के रूप में प्रदान की जाएगी,इस फिनाले मैं 63 साल से लेकर 84 साल तक के सीनियर सिटीजन की आवाज़ का फैसला होना है, बताया जा रहा है कि अपने चहेते और मशहूर गायक हीरानंद दानीवर को सुनने एवं उनके निर्णय को जानने के लिए संगीत प्रेमियों और उनके चाहने वालों में काफी उत्सुकता का माहौल बना हुआ है,अभी पिछले दिनों आयोजित गायन प्रतिस्पर्धा में श्री दानीवर ने पहला मुकाम हासिल कर अपने प्रशंसकों का मान बढ़ाया था। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !