
भोपाल में रुके कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार को सरकारी गेस्ट हाउस की छत पर धूनी रमाना शुरू कर दिया। कोट खप्पर धूनी तापते दिगंबर अखाड़ा के कम्प्यूटर बाबा से जब पूछा गया कि पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर मध्य प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस मिला है तो बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नोटिस का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम तप औऱ तपस्या करना है। कर्म करेंगे तो उसका फल ज़रूर मिलेगा। हमारा काम है परस्वार्थ करना। फल की इच्छा नहीं करना।
गेस्ट हाउस की छत पर धुनी रमाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग तप तपस्या करते रहते हैं। ये 18 साल तक चलती है। ये आखिरी साल का तप है। छह धूनी होती हैं, तीन तीन साल तापते हैं। पंचधूनी, सप्तधूनी, द्वादश धूनी, चौरासी कोट और ये कोट खप्पर है। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि वो हेलीकॉप्टर थोड़ा नीचा उड़ाएं तभी उन्हें ज़मीन पर लगे पेड़ दिखेंगे। बाबा ने सागर के टेंट हाऊस के साढ़े तीन लाख रुपए के तकाज़े को सिरे से नकार दिया।