GWALIOR में आंधी, BHOPAL-INDORE में बादल | WEATHER REPORT

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भोपाल का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था परंतु आज 30 डिग्री पर लुढ़क गया। ग्वालियर और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रहीं हैं जबकि भोपाल एवं आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। तेज गर्मी के बाद बादल छाने से लोगों को परेशानी हो रही है। चिंताएं बढ़ गईं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब में एक सिस्टम सक्रिय है। कर्नाटक से मध्य प्रदेश तक एक टर्फ बना है। अरब सागर से भी प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके चलते प्रदेश भर में बादल छाएं रहेंगे।

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि ग्वालियर, चंबल, इंदौर, भोपाल में तापमान में गिरावट होने के आसार है। प्रदेश भर में हल्की बादल छाने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट होगी। तापमान में गिरावट से लोगों को चार से पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार है।

मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव का असर आम जनजीवन पर भी पड़ रहा है। तेज गर्मी के बाद बादल छाने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में डॉक्टर ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !