
इसके बाद यातायात पखवाड़े के तहत 23 अप्रैल से फिर पेट्रोल पंपों पर दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इधर पिछले छह महीने से शहर के चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों को सिंक्रोनाइज करने का काम पूरा हो गया है। 20 अप्रैल से वाहन चालकों को बार-बार रेड लाइन पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक में एएसपी ट्रैफिक महेंद्र जैन ने आबकारी विभाग के अफसरों से कहा कि आपके पास रखे ब्रीथ एनालाइजर हमें दे दीजिए, जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा सके। इस पर एडीएम जीपी माली ने कहा कि ब्रीथ एनालाइजर का प्रस्ताव बनाकर दीजिए। एएसपी ने बताया कि 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आॅटो और मिनी बसों की चैकिंग की जाएगी।
फोन लगाकर बैठक में बुलाया:
पहले से तय बैठक में आबकारी, जिला शिक्षाधिकारी, सीएमएचओ, पीडब्ल्यूडी और जनसंपर्क विभाग के अफसर नहीं पहुंचे। जिसको देखते हुए एडीएम ने सभी अफसरों को फोन लगाकर बुलाने की बात कही। थोड़ी देर में सभी अफसर बैठक में पहुंच गए।