
छोटी छोटी बातों में अपना नियंत्रण खो चुके युवा आईएएस लोकेश रामचंद्र जांगिड़ को एक बार फिर वापस बुला लिया गया है। इस बार ये शहडोल जिले के सोहागपुर में एसडीएम थे। इससे पहले श्योपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान लोकेश रामचंद्र जांगिड़ कई छोटी मोटी बातों पर अपना नियंत्रण खोकर बखेड़ा खड़ा करने वाली गतिविधियां सम्पन्न कर चुके हैं।
लिस्ट इस प्रकार है:
1. श्री महेश चंद्र चौधरी: कलेक्टर, जिला जबलपुर से कमिश्नर, रीवा संभाग, रीवा
2. श्रीमती छवि भारद्वाज: प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम से कलेक्टर, जिला जबलपुर
3. श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा: अवकाश से लौटने पर से अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर, इंदौर
4. श्रीमती रूचिका चौहान: अपर कलेक्टर, जिला इंदौर से कलेक्टर, जिला रतलाम
5. श्री सौरभ कुमार सुमन: आयुक्त नगर निगम, रीवा से कलेक्टर जिला श्योपुर
6. श्री लोकेश रामचंद्र जांगिड़: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर, जिला शहडोल से उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग