google assistant: बिना टच किए फोन चलाइए, गूगल आपके हर आदेश का पालन करेगा | TECH NEWS

कई बार ऐसा होता है कि आप एक साथ 2 काम कर रहे होते हैं। आप चाहते हैं कि आपका फोन आपकी बात सुन ले और उसका पालन करे, आपको स्क्रीन पर टाइप ना करना पड़े, आप बोलते जाएं और आपका फोन आपका संदेश अपने आप टाइप करता जाए। फिर आपके कहने पर उसे आपके दोस्त को सेंड भी कर दे। या अगर आप महीला यूजर हैं और आपने अपने हाथों में मेहंदी लगा रखी है। आपके हाथ आटे से सने हुए हैं। आपके हाथ कहीं भी बिजी हैं। आप फोन चलाना चाहते हैं परंतु आपके हाथ आपका साथ देने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही बहुत कुछ। तो अब आपकी यह विश पूरी हो गई है। आप अपने फोन में ऐसा कर सकते हैं। गूगल आपके हर आदेश का पालन करेगा। आप बिना टच किए अपना फोन चला सकते हैं। आपके फोन को आपकी आवाज पर चलाने के लिए 'गूगल असिस्टेंट' हमेशा हाजिर रहेगा। 

अपने Android फोन में यह सुविधा शुरू करने के लिए क्या करें
On your phone or tablet, open the Google app Google Search.
On the Home screen, tap Menu Menu and then Settings.
Under "Google Assistant," tap Settings and then Turn on. 

दोस्त को व्हॉट्सएप पर भेजे मैसेज
अपने फोन के होम स्क्रीन पर जाकर आपको ‘Ok Google’ बोलना होगा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा।
गूगल आपसे पूछेगा ‘Hi, how can I help you’ 
इसके बाद आप अपने दोस्त का नाम लेकर अपना मैसेज बोलें। 
हमने उदाहरण के लिए कहा ‘say hi to sid’ 
(ध्यान रहे जिस दोस्त का नाम आप बोल रहे हों वो आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल हो।
इसके बाद गूगल आपके कहे मैसेज को भेजने से पहले एक बार फिर पूछेगा ‘Send or change this?’। 
अगर मैसेज सही हो तो आपको ‘Send’ कहना होगा
आपका मैसेज आपके दोस्त को चला जाएगा और गूगल की तरफ से आपको ‘OK’ का टेक्स्ट दिखाई देगा।

ओपेन करेगा एप
गूगल असिस्टेंट अब आपके कहने पर फोन के एप को भी ओपेन करेगा। 
अपने फोन के होम स्क्रीन पर जाकर आपको ‘Ok Google’ बोलना होगा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा।
गूगल आपसे पूछेगा ‘Hi, how can I help you’ इसके जवाब में आप उस एप का नाम लें जिसे ओपेन करना हो।
जैसे अगर आपको यूट्यूब को ओपेन करना हो तो, ‘Open You Tube’ कहें।
गूगल की तरफ से आपको एक टेक्स्ट दिखेगा ‘Opening: Youtube.’
इसके बाद आपके फोन में यूट्यूब का एप खुल जाएगा।

इसी तरह आपका फोन आपकी आवाज पर काम करता रहेगा। थोड़ी सी प्रेक्टिस के बाद आप इसके फ्रेंडली हो जाएंगे तो अभी यूज करके देखिए, कहिए ‘Ok Google’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !