हाईकोर्ट ने पूछा: सिर्फ कटारे ही क्यों, सिंधिया, DIG और ASP क्यों नहीं | MP NEWS

Bhopal Samachar
जबलपुर। हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज बलात्कार और अपहरण के प्रकरण को रद्द करने हेतु लगाई गई याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भोपाल पुलिस को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कटारे की तरफ से माखनलाल की छात्रा के खिलाफ दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग के केस समेत सभी मामलों की केस डायरी और जांच अधिकारियों को तलब किया है। कोर्ट ने बहस के दौरान हस्तक्षेप करते हुए पूछा कि पीड़िता की एफआईआर पर सिर्फ हेमंत कटारे को ही आरोपी क्यों बताया गया। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस अपराध में उनकी क्रिमिनल साझेदारी पर आईपीसी की धारा 120 के तहत मुजरिम क्यों नहीं बनाया गया।पीड़ित युवती ने थाने में एएसपी क्राइम द्वारा उसका जबरदस्ती वीडियो बनाए जाने के आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने पूछा कि एएसपी क्राइम को भी इस केस में आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। कोर्ट ने पूछा कि पीड़िता द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है तो फिर डीआईजी भोपाल के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुई।

विदित हो कि हेमंत कटारे ने हाईकोर्ट में उसके खिलाफ भोपाल में दर्ज दो एफआईआर को रद्द करने की याचिका लगाई है। पहली एफआईआर में कटारे के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है तो दूसरी में छात्रा की मां के अपहरण का। यह सुनवाई इन्हीं याचिकाओं से संबंधित है। कोर्ट ने मामले के अगली सुनवाई 16 मार्च को तय करते हुए अपहरण, रेप और ब्लैकमेलिंग के तीनों मामलों की केस डायरी और जांच अधिकारियों को अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!