
चचेरे भाई राम ने बताया, "उन्होंने ग्रुप से अलग होकर खुद का मिनरल वॉटर बिजनेस शुरू किया था। बेहद कम समय में उनका बिजनेस जम गया था, लेकिन बैंक लोन थोड़ा बढ़ गया था। उन्होंने यह बात मुझसे डिस्कस की थी कि वे कुछ लोन जमा नहीं कर पा रहे। पिछले कुछ दिनों से इसी वजह से तनाव में थे।
बर्थडे के अगले ही दिन मारी गोली
सोमवार 12 मार्च को रजनीश खन्ना का जन्मदिन था। इस मौके पर उनके बेटा-बहू और बेटी-दामाद सभी जश्न के लिए इकट्ठा हुए थे। बेटी की लगभग 6 महीने पहले ही शादी हुई है। बर्थडे पार्टी के अगले ही दिन उन्होंने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बिजनेस में लोन तो चलते ही रहते हैं। बैंक की तरफ से कुर्की का कोई नोटिस नहीं आया था। फिर सवाल यह उठता है कि रात को बर्थडे पार्टी में ऐसा क्या हुआ कि रजनीश खन्ना ने सुबह खुद को गोली मार ली।