
दुतर्ते यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि बिना गुप्तांग के विद्रोही महिलाएं किसी काम की नहीं रहेगी। राष्ट्रपति के जनसंपर्क कार्यालय ने भी यह रिपोर्ट छापी थी। उन्होंने गुप्तांग की जगह डैश लगा दिया था। सत्ता में आने के बाद से दुतर्ते ने ड्रग्स लेने वाले और बेचने वाले लोगों को निशाने पर लिया हुआ है।
पहले बलात्कार करने को कहा था
इसी बीच वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। इससे पहले उन्होंने विद्रोही महिलाओं का बलात्कार करने की भी सलाह दी थी। दुतर्ते के प्रवक्ता उनके बयानों को मजाक बताते हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, लोग दुतर्ते की बातों को गलत ढंग से देखते हैं, जबकि जहां दुतर्ते ये बातें बोलते हैं वहां मौजूद लोग हंस रहे होते हैं।