मप्र में शहीद रायफलमैन की चिता का अपमान | NATIONAL NEWS

भोपाल। पाकिस्तान की फायरिंग में सीमा पर शहीद हुए मध्य प्रदेश के जांबाज राइफलमैन राम अवतार सिंह की शहादत के अपमान का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश सरकार राम अवतार की चिता की एक दिन भी रखवाली करने में नाकाम रही. अंतिम संस्कार के करीब 12 घंटे बाद चिता के आसपास मवेशी घूमते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद अब प्रशासन ने चिता के निगरानी के लिए अफसरों को नियुक्त किया है.

दरअसल, पाकिस्तान की फायरिंग में रविवार को ग्वालियर जिले के बरौआ गांव में रहने वाले राइफलमैन राम अवतार शहीद हो गए थे. अगले दिन यानी सोमवार को रात करीब साढ़े नौ बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ बरौआ गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में उनके पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंत्येष्टि में शामिल हुए. अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार सुबह होते-होते मवेशी चिता के नजदीक मंडराते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!