MP budget 2018: जानिए दस बड़ी बातें

Bhopal Samachar
MP विधानसभा में वित्तमंत्री Jayant Maliya ने बजट भाषण की शुरुआत एक शेर से की। अभी वित्तमंत्री का बजट भाषण चल रहा है बजट दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है,उन्होंने बजट की शुरुआत एक शेर से की।,बताया जा रहा है कि घर से निकलने से पहले जयंत मलैया की पत्नी सुधा मलैया ने तिलक लगाकर और दही खिलाकर उन्हें रवाना किया। वित्त मंत्री जयंत मलैया का ये लगातार पांचवां बजट होगा।चुनावी साल में बजट से जनता को बड़ी राहत की उम्मीद थी।और सरकार ने इस उम्मीद को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी है।जानिए दस बड़ी बातें

1 - कृषि क्षेत्र के लिए के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया, इसमें 37,498 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
2 - अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाया जाएगा, अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ाया जाएगा।
3 - किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है।
4 - मध्यप्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और ग्रामीणा क्षेत्रों में दस बिस्तर का अस्पताल खोलने पर सरकार अनुदान देगी।
5 - स्कूली शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

6 – भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत इसी साल की जाएगी।
7 - 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष आय वालों के लिए प्रोफेशनल टैक्स घटाकर डेढ़ हजार रुपए किया गया।
8 - प्रदेश में 3 हजार किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
9- अल्पकालिक कर्ज चुकाने के डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना आएगी।
10 - लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!