
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर में एक महिला ने 5 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति के दोस्त गुलजार ने पैसे देने के बहाने पहले उसे मेरठ के सरधना में बुलाया फिर उसके बाद उसे जंगल में ले गया और अपने 5 साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित महिला कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़ित का आरोप है कि सरधना के रहने वाले गुलजार के घर में उसका आना-जाना था। यह महिला के पति का दोस्त भी है। महिला का कहना है कि घर में किसी काम के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने गुलजार से मदद मांगी थी। गुलजार ने पैसे देने की बात कहकर महिला को सरधना बुलाया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।