
जिले के अतिथि शिक्षक गौर शंकर मंदिर परिसर में एकत्रित हुए जहां पर सभी ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली. वहीं एक रैली निकालकर लोगों को वर्तमान सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील की.
इस दौरान अतिथि शिक्षक जोश में आते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए अपनी मांगों को माने जाने की मांग करते नजर आए. नगर के अनेक मार्गो से निकाली रैली में माईक से यह लोग भाजपा के खिलाफ वोट देने की बात कहते रहे. वहीं आगामी दिनों में अतिथि शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) February 1, 2018