
शासन ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में पांच अन्य सेवाओं को शामिल किया है। शासन के इस फैसले के बाद योजना के तहत उच्च शिक्षा में दी जाने वाली सेवाओं की संख्या 10 हो गई है। इसके बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित अन्य सभी सरकारी विवि को अपने पोर्टल पर लोक सेवा गारंटी योजना के तहत लागू सभी दस सेवाओं को ऑनलाइन करना होगा।
ये पांच सेवाएं जोड़ी हैं
शासन ने जो अन्य पांच सेवाएं जोड़ी हैं उनमें उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन, कॉशन मनी की वापसी, ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करना, चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करना और दस्तावेजों का सत्यापन करना शामिल हैं। इन सेवाएं के विश्वविद्यालयों के पोर्टल पर ऑनलाइन होने से छात्र कहीं से भी आवेदन कर सकेंगे।