हैनीमन कॉलेज संचालक पर नौकरी के बहाने रेप की कोशिश का आरोप | BHOPAL NEWS

भोपाल। HAHNEMANN COLLEGE BHOPAL के संचालक पर युवती को नौकरी पर रखने का लालच देकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। बताया गया है कि इंटरव्यू के बहाने संचालक ने युवती को चेंबर में बुलाया और रेप करने की कोशिश की। इससे नाराज युवती के परिजनों ने कॉलेज में तोडफोड़ कर दी एवं संचालक को बेरहमी से पीटा। निशातपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक न्यू जेल रोड निवासी हुमेद हैनीमन कॉलेज संचालक हैं। इलाके में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसे नौकरी देने के नाम पर कॉलेज बुलाया गया था। मंगलवार दोपहर वह संचालक के चेंबर में पहुंची। तभी उसके साथ बदतमीजी की गई। इससे नाराज साथ गए परिचित कॉलेज में घुस आए और तोड़फोड़ के बाद संचालक से मारपीट कर दी। गाड़ी में भरकर उन्हें थाने ले आए। 

पुलिस ने युवती की शिकायत पर हुमेद के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, हुमेद की शिकायत पर मारपीट, बलवा और तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इनमें से सात आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!