दिल्ली के इस बाजार में 3000 रुपए किलो के भाव से मिलते हैं लैपटॉप | BUSINESS NEWS

दिल्ली में एक ऐसा मार्केट है जहां पर महंगे लैपटॉप किलो के भाव में मिलते हैं। जी हां, जिस लैपटॉप की शोरूम पर कीमत कम से कम 30 से 40 हजार रुपए होती है, वो यहां तराजू में किलो के भाव में बिक जाता है। इस मार्केट में बेहतर कंडीशन का लैपटॉप सिर्फ 5 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद सकते हैं। दिल्ली में ये मार्केट नेहरू प्लेस पर है। यहां ऐसी कई शॉप हैं जहां पर लैपटॉप को सिर्फ 7 हजार रुपए या उससे भी कम में खरीद सकते हैं। बस आपको चौकान्ना रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ जालसाज यहां नकली और फर्जी गैजेट्स भी बेच देते हैं। 

सेकंड हैंड होता है लैपटॉप
दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इस मार्केट को भारत के साथ एशिया की भी सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है। यहां पर कई लैपटॉप, स्मार्टफोन के साथ गैजेट्स और डिवाइस खरीदे जा सकते हैं। स्मार्टफोन से जुड़ी एक्सेसरीज भी यहां पर बेहद सस्ते दाम पर मिलती है। यहां न्यू डिवाइस के साथ सेकंड हैंड सामान भी मिलता है। ऐसे में आपको इसकी पहचान करना आना चाहिए। 

इन बातों की रखना जरूरी
यहां सेकंड हैंड सामना की सैंकड़ों दुकानें हैं। ऐसे में कोई सामान लेने से पहले मार्केट में कई जगह रेट लें। अच्छा होगा यदि आपके साथ कोई ऐसा व्यक्ति जाए जिसे गैजेट्स और टेक्नोलॉजी की समझ हो। सेकंड हैंड या नई डिवाइस लेने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करें। हो सकते तो उसे कई बार ऑन-ऑफ कर लें। लैपटॉप लेने से पहले उसे कुछ देर चलाकर देखें। साथ ही, डिवाइस मैनेजर में जाकर उसका कॉन्फिग्रेशन चेक कर लें। इस बात ध्यान जरूर रखें कि आपको नई पैकिंग में पुराना सामान तो नहीं मिल रहा।

शॉपकीपर ने दी ये जानकारी
नेहरू मार्केट में मौजूद Netcom कम्प्यूटर्स के ऑनर रजत कपूर से बात की। उन्होंने बताया है कि उनके यहां सेकंड हैंड लैपटॉप की रेंज 7 हजार से शुरू हो कर 60 हजार तक है। जब हमने ज्यादा लैपटॉप (5 से 6) लेने की बात की तब उन्होंने एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर भी किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!