भारत माता की जय बोलने पर 20 छात्रों को स्कूल से निकाला | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश रतलाम जिले के नामली कस्बे में स्थित एक कान्वेंट स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उसने भारत माता की जय का नारा लगाने वाले 20 छात्रों को स्कूल से निकाल दिया और उन्हे प्रीबोर्ड की परीक्षा देने से रोक दिया गया। जानकारी मिलते ही नाराज पेरेंट्स थाने जा पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के स्कूलों में उनके नियम पालन नहीं होते। 

मामला जिले के नामली कस्बे के एक कॉन्वेंट स्कूल की है, जहां शुक्रवार को नौवीं कक्षा के छात्रों पर कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ने यह कार्रवाई की थी। इसके खिलाफ परिजन थाने पर पहुंच गए। वहां मामले को शांत करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि बच्चों के भविष्य के डर से परिजनों का गुस्सा ठंडा पड़ गया।

वहीं इस मामले स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है जबकि प्रशासन के आला अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि माइनॉरिटी का स्कूल होने की वजह से कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन ना तो शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करता है और ना ही जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!