गुजरात चुनाव: पाकिस्तान का नरेंद्र मोदी को जवाब | WORLD NEWS

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर बयानबाजी तेज है इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान आया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर लिखा है, 'भारत अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को ना घसीटे और अपने दम पर जीते, बजाय झूठी साजिशों के जो पूरी तरह से आधारहीन हैं।' इससे पहले राहुल गांधी ने 13वां सवाल पूछते हुए ट्वीटर पर लिखा: कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार। लम्बी है लिस्ट, और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मीडिया में इस तरह की खबरें आईं कि कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के लिए नई दिल्ली में अय्यर के घर एक बैठक हुई। इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और खुद अय्यर मौजूद थे। तीन घंटे तक चली इस बैठक के दौरान उन लोगों ने आगे की रणनीति बनाई। इसके अगले दिन ही अय्यर ने उन्हें नीच कहा। यह एक गंभीर मामला है।

पीएम के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व आर्मी अफसर अरशद रफीक ने भी कहा है कि अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने के लिए मदद करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि एक तरफ तो पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक गुजरात चुनाव में दखल दे रहे हैं। दूसरी तरफ उनके लोग कांग्रेस नेता के घर बैठक करते हैं। और इस बैठक के अगले दिन ही अय्यर की ओर से गुजरात की जनता, पिछड़ा वर्ग, गरीब तबका और खुद मेरा अपमान कर दिया जाता है। क्या आपको नहीं लगता कि इन बातों से संदेह पैदा होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!