हिंदुस्तान का अंत आने वाला है: फारूक अब्दुल्ला | national news

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई बयानबाजी पर चुनाव परिणाम आने के बाद आपत्ति जताई है। पीएम मोदी के द्वारा गुजरात चुनाव में मणिशंकर अय्यर के घर हुई मीटिंग के जिक्र पर कहा, ये आरोप बहुत गलत है। अगर आप मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हैं कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश कर रहे हैं, तो मुझे बहुत अफसोस है। अगर हमें चुनाव जीतना है झूठ बोलकर, लोगों को बांटकर, धर्मों को बांटकर तो मैं समझता हूं कि हिंदुस्तान का अंत आने वाला है।

ये भारत के लिए बहुत खतरनाक है
फारुक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे बहुत अफसोस है आप यह भारत बना रहे हैं। जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री पर शक पैदा किया जाए, उनपर आरोप लगाया जाए, ये भारत के लिए बहुत खतरनाक है। भारत बुराई की तरफ जा रहा है। फारुक अब्दुल्ला ने हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की जीत पर कहा, हिमाचल में तो होता ही है। एक बार दूसरी पार्टी आती है, अगली बार दूसरी। कोई नई बात नहीं है। मैं समझता हूं कि कुछ लोगों ने गलत बात ना की होती तो कांग्रेसी जीत जाती। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन कांग्रेस ने जो गुजरात में दिखाया, ये एक अच्छा साइन है।

गुजरात ने बता दिया लोग बदलाव चाहते हैं
गुजरात में कांग्रेस ने बहुत अच्छा दिखाया है। मैं समझता हूं कि थोड़ा सा और मेहनत करते तो अच्छा होता। गुजरात में हकूमत बना सकते थे। यह दिखाता है कि चेंज है। अब वह चीज नहीं रही है कि मैं जो कहूंगा वहीं होगा। फारुक अब्दुल्ला ने गुजरात में पाकिस्तान की साजिश के आरोप पर कहा कि मोदी जी खुद खाना खाने गए थे पाकिस्तान में, क्या उनके खिलाफ कोई साजिश कर दी? पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता है।

मोदी ने क्या कहा था गुजरात चुनाव में 
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पालनपुर में पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मणिशंकर अय्यर के घर सीक्रेट मीटिंग हुई। जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे। पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त मीटिंग क्यों की? आखिर पाकिस्तान में सेना और इंटेलीजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? इसकी क्या वजह है? मोदी ने कहा कि पाकिस्तान सेना के पूर्व डीजी ने कहा था कि अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!