अब ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है #मोदीमय_Gujarat | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। गुजरात में सोशल मीडिया पर भी हवाएं हर रोज बदल रहीं हैं। कल तक ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन में कुछ हैशटेग टॉप ट्रेंड कर रहे थे आज एक नया हैशटेग सामने आया है #मोदीमय_Gujarat. इस हैशटेग के साथ 10 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किए हैं। स्वभाविक है कि इसमें राहुल गांधी और कांग्रेस का मजाक उड़ाया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों गुजरात चुनाव का पाकिस्तान और आतंकवाद से कनेक्शन वाले बयान दिए थे। इन्हीं बयानों के साथ ट्वीटर पर अब कई तरह के पोस्ट देखे जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव में 'पप्पू' शब्द प्रतिबंधित कर दिया था परंतु अब सोशल मीडिया पर यह भी दिखाई दे रहा है। 

नरेन्द्र मोदी के समर्थन में लोगों से एकजुट होने की अपील की जा रही है। कहा जा रहा है कि जब नरेंद्र मोदी के नाम पर विपक्ष एकजुट हो सकता है तो हम क्यों नहीं हो सकते। तथ्य और तर्क प्रस्तुत किए जा रहे हैं। ईवीएम के मामले में भी कांग्रेस का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी बीच एक एक्टिविस्ट ने राहुल गांधी के डीएनए पर भी सवाल उठाए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !