
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारा। पुलिस का कहना है कि फांसी के फंदे पर लटकने के पहले महिला ने अपने हाथ पर 'मैंने आत्महत्या की है' लिखा था। लेकिन, महिला के पति को इस बात पर यकीन नहीं है कि उसने आत्महत्या की होगी। उसका आरोप है कि गैंगरेप करने वाले आरोपियों ने ही उसकी पत्नी की हत्या की है। पति ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों से राजीनामे के लिए दबाव बना रहे थे।
अंबाह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेसिंक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।