WHATSAPP ने दिया झटका, सारी दुनिया में क्रेश हुआ

भारत से लेकर विदेशों तक सबके बीच लोकप्रिय वाट्सएप शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब ठप हो गया। दोपहर बाद अचानक कई यूज़र को एहसास हुआ कि वे व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही कॉल कर पा रहे हैं। न कुछ आ रहा न कुछ जा रहा। बताया जा रहा है कि इस क्रैश का असर ज्यादातर भारत, मलेशिया और यूरोप में हुआ। अचानक हुए सर्वर डाउन से लोगों को माथा ठनक गया। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। किसी ने कहा तकनीक धोखा देने के लिए ही बनी है तो किसी ने कहा कि मुफ्त में कब तक इस्तेमाल करोगे। 

वाराणसी में काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव चल रह रहे हैं। इसको लेकर पल-पल की खबर छात्र नेता से लेकर समर्थक तक आपस में अपडेट कर रहे थे। अचानक हुए सर्वर डाउन से अपडेशन रुकने से सभी परेशान हो गए। सभी तरह तरह की चर्चा करने लगे। हालांकि दोपहर दो बजे के बाद सर्वर ठीक हो गया। 

वाट्सएप के बंद हो जाने से दुनिया भर में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। लोग अपने कई जरूरी काम जैसे अपने ऑफिस के लोगों से संपर्क, फाइल्स शेयर करना, तस्वीरें भेजना आदि वाट्सएप के माध्यम से करते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !