
हालांकि, राज्यसभा में महिला जनरल सेक्रेटरी रह चुकी हैं। रमा देवी राज्यसभा की पहली महिला जनरल सेक्रेटरी थीं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा सेक्रेटरी जनरल अनूप मिश्रा का कार्यकाल आगामी 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। मिश्रा यूपी काडर से आते हैं। उनकी जगह श्रीवास्तव यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
1982 बैच की मध्य प्रदेश काडर की श्रीवास्तव केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में सेक्रेटरी पद से रिटायर हुई हैं। इससे पहले वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय व नाबार्ड जैसी जगहों पर काम कर चुकी हैं। बताया जाता है कि श्रीवास्तव की नियुक्ति की सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जल्द ही उनके नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान हो जाएगा।