NPS खाताधारकों के लिए आवश्यक सूचना | INVESTMENT FRAUD

Bhopal Samachar
नेशनल पेंशन सिस्‍टम (एनपीएस) के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नोटिस जारी कर लोगों को सावधान करते हुए कहा है। PFRDA ने कहा है कि अगर कोई आपको पीएफआरडीए के नाम पर कॉल कर फंड रिलीज करने का लालच दे तो उसकी बात पर विश्वास न करें और नहीं उसे कोई पैसा दें। आपको बता दें कि सरकार को जानकारी मिली थी कि एनपीएस के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसीलिए सरकार ने पीएफआरडीए को आदेश दिया था कि वो लोगों को सतर्क करें। 

कभी न करें ये काम
अगर आपको कोई कॉल कर एनपीएस से फंड जारी करने का वादा करता है तो आप उसके वादे पर विश्‍वास न करें।
किसी भी अनधिकृत व्‍यक्ति या संस्‍था को पैसे का भुगतान न करें।
कॉल करने वाले व्‍यक्ति या ईमेल की पहचान या विश्‍वसनीयता चेक करें।
आप कॉलर का नाम, टेलीफोन नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस पुलिस को दें।

आम सूचना जारी 
नोटिस में बताया गया है कि हमारी जानकारी में आया है कि कुछ लोग आम लोगों को फोन कर एनपीएस में जमा फंड रिलीज करने का वादा कर पैसा मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा कुछ लोग इस तरह के दावों पर भरोसा कर ऐसे लोगों का बड़ा अमाउंट जैसे 29,999 रुपए पेमेंट भी करने के लिए तैयार हो गए हैं।
पीएफआरडीए एक रेग्युलेटरी बॉडी है। यह बॉडी किसी भी व्‍यक्ति को उनके परमानेट रिटायरमेंट अकाउंट से फंड जारी करने के लिए कॉल नहीं करती है।

पुलिस को सूचित करें
पीएफआरडीए का कहना है कि कि पीएफआरडीए फीस या चार्ज देने पर बडा अमाउंट जारी करने के वादे को लेकर कोई ईमेल या एसएमएस नहीं करता है।
इस तरह का ईमेल या मैसेज आपके साथ धोखाधड़ी करने के लिए भेजा गया हो सकता है. आप इस बारे में पुलिस को सूचित करें।

किसी भी दावे को क्रॉस चेक जरूर करें
पीएफआरडीए ने बैंकों और नॉन बैकिंग फाइनेंस कंपनियों एनबीएफसी और एग्रीग्रेटर्स को नियुक्‍त किया है जो एनपीएस अकाउंट होल्‍डर्स से फीस को लेकर बात करती हैं।
धोखाधड़ी करने वाले लोग जो पैसा मांग रहे है यह उससे बहुत कम है।
ऐसे में अगर कोई पीएफआरडीए या उसके द्वारा नियुक्‍त एजेसियों के नाम पर फोन कर पैसा मांगे तो उसके दावे की जांच जरूर करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!