ट्यूशन टीचर ने मेरे अंतः वस्त्रों में हाथ डाल दिए थे: तारक मेहता की बबीताजी ने बताया | #MeToo

Bhopal Samachar
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजा मिलानो के कैंपेन #MeToo के तहत कई खुलासे हो रहे हैं। महिलाएं अब खुलकर अपने साथ हुए यौन शोषण की बातें शेयर कर रहीं हैं। इसी श्रंखला में टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी अपनी आपबीती शेयर की है। उनके प्रसंग पढ़कर हरकोई हतप्रभ है परंतु मुनमुन का कहना है कि ये सबके साथ होता है। आपके परिवार की लड़कियों के साथ भी। 
मुनमुन ने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा है, ऐसा कुछ लिख रही हूं, जिसे बचपन में जीते हुए मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मेरे पड़ोस के एक अंकल मौका पाकर मुझे बाहों में जकड़ लिया करते थे और मुझे धमकाते थे कि मैं ये सब किसी को न बताऊं। 

इसी तरह उम्र में मुझसे काफी बड़ा कजिन मुझे गंदी नजरों से देखता था। वह डॉक्टर भी, जिसने मुझे मेरे जन्म के दौरान हॉस्प‍िटल में देखा था और 13 साल बाद मुझे गलत इरादों से छुआ। उसे लगा कि अब मैं बड़ी हो चुकी हूं। मुनमुन ने आगे बताया कि मेरे ट्यूशन टीचर ने मेरे अंतः वस्त्रों में हाथ डाल दिए थे। मेरा एक अन्य टीचर जिसे मैं राखी बांधती थी, वह क्लास में लड़कियों की ब्रा खींचकर उन्हें डांटता था और उनके सीने पर थप्पड़ मारा करता था।

बकौल मुनमुन, यब सब इसलिए होता है क्योंकि आप उम्र में छोटे होते हैं और किसी से कहने से डरते हैं। आप नहीं जानते कि अपने पैरेंट्स या किसी और को अपनी बात कैसे समझाएं। यहीं से पुरुषों के खिलाफ गहरी नफरत शुरू होती है। क्योंकि आप जानते हो कि जो कुछ आपने सहन किया है, उसके लिए वे ही दोषी हैं।

मुनमुन का कहना है, #MeToo के तहत आई कहानियां सुनकर पुरुष हैरान हैं, जबकि ये चौंकने वाली बात नहीं है। यह आपके घर के बैकयार्ड में ही हो रहा है। आपके घर में, आपकी ही बहन, बेटी, मां और पत्नी के साथ हो रहा है। यहां तक कि आपकी काम वाली के साथ भी। कभी उसका भरोसा जीतकर उससे पूछ‍िए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!