किसानों को भूख लगी है, शिवराज सिंह खाना दो: भावांतर योजना पर बाबूलाल गौर

भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ने भले ही कह दिया हो कि बा​बूलाल गौर की बातें गौर करने लायक नहीं होतीं परंतु वो भावांतर भुगतान योजना लगातार किसानों के साथ खड़े होकर सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं। भोपाल में मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह सरकार को भावांतर भुगतान योजना में तुरंत दान महाकल्याण फार्मूला लागू करने की नसीहत दी है। गौर ने कहा कि भूख आज लगी है तो खाना भी आज ही चाहिए।

बाबूलाल गौर के मुताबिक शिवराज सरकार ऐसी व्यवस्था करे, जिससे किसान का अनाज जैसे ही बिके उसे भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य के बीच के अंतर के पैसे का भुगतान तत्काल रुप से मिल जाए। इसके पूर्व बाबूलाल गौर ने फसल बीमा योजना की राशि किसानों को नहीं मिलने को लेकर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को पत्र लिखा था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने फसल बीमा योजना की राशि किसानों को नहीं मिलने के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि किसानों ने प्रीमियम की राशि सचिव को दी, लेकिन ये राशि सचिव ने जमा नहीं कराई। उन्होंने कहा था कि किसानों को बीमा का लाभ न मिलने के लिए सचिव जिम्मेदार है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!