
राघौगढ़ रेलवे स्टेशन के पास इन कांग्रेसियों ने इंदौर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। ये लोग रेलवे ट्रेक पर ही बैठ गए जिसके चलते ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं कई कांग्रेसी ट्रेन के इंजन पर भी चढ़ गए। ट्रेन रोकने की जानकारी मिलने पर तुरंत रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने जयवर्धन सिंह से चर्चा की।
विधायक ने अपनी मांगों के बारे में इन्हें बताया। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर जयवर्धन सिंह और उनके समर्थक ट्रेक से हटे। आश्वासन के तहत अधिकारियों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु करने की बात कही थी।आनन-फानन में अंडर पास के आसपास सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। हालांकि जयवर्धन सिंंह का ये रुप राजनैतिक गलियारों में चर्चाओंं में जरूर आ गया है।