
पटना पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को सरकार के उस दावे पर सवाल उठाया, जिसमें नोटबंदी को सफल बताया जा रहा है। वहीं, जीएसटी के ढांचे को लेकर सवाल खड़ा किया। इस दौरान यशवंत सिन्हा ने वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि जेटली ऐसे वित्त मंत्री हैं जिनके पास दिमाग नहीं है। प्रधानमंत्री को ऐसे वित्त मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
यशवंत सिन्हा ने तल्ख तेवर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे वर्तमान वित्त मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें और विजय केलकर के नेतृत्व में समिति गठित कर नए सिरे से जीएसटी के सुझाव को लागू करें।