GANPATI FINSTOCK डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR

बड़ागांव। सीएम योगी के सचिव के निर्देश पर बड़ागांव थाने में GANPATI FINSTOCK CONSULTANT PRIVATE LIMITED के संचालक त्रिशांत शर्मा और कर्मचारी अजय व आकाश के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोदई गांव निवासी संजय मौर्य के आवेदन पत्र पर की गई है। आरोप है कि कंपनी के संचालक ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ले लिए लेकिन लोन नहीं दिया और ना ही फीस के पैसे वापस लौटाए। 

संजय मौर्य ने सीएम से मिलकर शिकायत की थी कि बीते साल सात जुलाई को उसने गणपति फिनस्टोक कंसलटेंट की अलीगढ़ स्थित मुख्य ब्रांच से लोन के लिए आवेदन किया था। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बड़ागांव स्थित कंपनी के संचालक ने अपने खाते में उससे 33,500 रुपये जमा करा लिए। 

एक वर्ष बाद भी लोन न मिलने पर उसने बड़ागांव स्थित कंपनी के संचालक से प्रोसेसिंग फीस वापस मांगी तो देने से मना कर दिया। अंतत: उसने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। थानाध्यक्ष बड़ागांव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Directors of GANPATI FINSTOCK CONSULTANT PRIVATE LIMITED
TRISHANT SHARMA: Director
04 November 2015
AJAY KUMAR: Director
04 November 2015

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !