
जानकारी के अनुसार कलेक्टर के आदेश के बाद भी जबलपुर शहर के बैंक चिल्लर लेने से इनकार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कलेक्टर के सामने पहुंचा, जिसमें एक भिखारी ने कलेक्टर को लगभग 1500 रुपए की चिल्लर सौंपते हुए पंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ शिकायत की। भिखारी ने कलेक्टर को बताया कि बैंक में उसका खाता होने के बाद भी उसकी चिल्लर लेने से इनकार कर दिया गया। वहीं राशन दुकान संचालक ने भी सिक्के लेने से इनकार कर दिया और अब वह खाने-पीने की चीजें भी नहीं खरीद पा रहा है।
इस पर कलेक्टर ने तत्काल बैंक मैनेजर को निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चिल्लर बैंक द्वारा ली जानी चाहिए। रेड क्राॅस सोसायटी को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त विकलांग भिखारी को गाड़ी मुहैया कराए। यदि बैंक चिल्लर लेने से इनकार करती है तो बैंक प्रबंधक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।