युवा बेरोजगारों को 10 लाख का बिना ब्याज वाला लोन | LOAN FOR BUSINESS

UP GOVT प्रदेश के उन बेरोजगारों को बिजनेस करने का मौका दे रही है, जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद नौकरी की तलाश कर रहे हैं, या फिर उनकी सरकारी नौकरी करने की उम्र निकल चुकी है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल तीन स्कीम शुरू कर रखी हैं, जिनके तहत युवा फायदा उठा सकते हैं। इसमें BANK गारंटी भी सरकार लेगी। आपको 3 साल तक का बैंक से INTEREST FREE लोन मिलेगा। प्रदेश सरकार के यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने तीन बड़ी स्कीम शुरू की हुई हैं। ये स्कीम हैं- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पंडित दीन दयाल ग्रामाउद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम। 

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अधिकतम और पंडित दीन दयाल ग्रामाउद्योग रोजगार योजना में कम से कम 10 लाख रुपये का लोन मिलेगा। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में कम से कम सामान्य वर्ग के युवाओं को कुल लागत का 10 फीसदी और अनुसूचितजाति/ जनजाति/ महिला/ विकलांग/ अल्पसंख्यक/भूतपूर्व सैनिक वर्ग के उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का पांच फीसदी अंशदान स्वयं वहन करना होगा। दीन दयाल योजना में लोन की अधिकतम सीमा 25 लाख रुपये का लोन मिलेगा।  

इन स्कीमों के तहत लोन केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों से मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर और सहकारी बैंकों को इस स्कीम से बाहर रखा गया है। लोन तभी मिलेगा जब आप यह लिखकर देंगे कि बिजनेस केवल टाउन एरिया या फिर गांवों में शुरू किया जाएगा। लोन लेने से पहले आपको अपने बिजनेस की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी और इसे अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र पर सबमिट करना होगा। हर जिले के डीएम की अध्यक्षता में बनी सलेक्शन कमेटी आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रजेंटेशन देखेगी। अगर कमेटी को आपका प्रजेंटेशन सही समझ में आया तो लोन पास हो जाएगा। इस कमेटी में डीएम के अलावा क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र सदस्य होंगे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी इस कमेटी के सचिव हैं। 

इन स्कीम से संबंधित सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स को आप http://upkvib.gov.in पर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर, आधार कार्ड की प्रति, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (जहां लागू हो), प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र (प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों के लिए), प्रस्तावित योजना की रूपरेखा, कार्य स्थल सम्बन्धी अभिलेख एवं फोटो आदि देना होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!