HIMACHAL घटिया पुल कुछ इस तरह टूटकर गिर गया

नई दिल्ली। गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक पुल गिर गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। यह पुल चंबा को पठानकोट से जोड़ता था। गुरुवार को जब पुल गिरा तब पुल के ऊपर से दो गाड़ियां गुजर रही थीं जो कि पुल के ऊपर ही फंस गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में उन्हें तत्काल इलाज मुहैय्या कराई गई।

जिले के कलेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और हालात काबू मे किया। उन्होंने कहा कि, "पुल या तो मैप में हुई गलती की वजह से टूट है या फिर खराब मटेरियल के इस्तेमाल की वजह से ऐसा हुआ है। हमने इसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवायी की जाएगी।

जिस वक्त यह घटना हुई, ठीक उसी वक्त पुल पर एक कार और एक मीनी ट्रक भी फंस गया। जैसे ही पुल टूटा मोटर साईकिल सवार नदी में गिर गया, जबकि कार और मीनी ट्रक वाले पुल के ऊपर ही फंस गए। 15 साल पुराने इस ब्रिज को नाबार्ड की योजना के तहत बनाया गया था।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !