
हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि ई-5 राजयोग भवन स्थित ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्वाइंट डायरेक्टर बीके अवधेश पिता नथ्थी लाल गुप्ता उम्र 66 वर्ष ने ब्रह्माकुमारीज के सेवादार विनित उर्फ होशियार सिंह के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना है कि विनित द्वारा बीके अवधेश को उनकी एक आपत्तिजनक सीडी को वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इसी के ऐवज में वह पांच लाख रुपए की मांग कर रहा था। कल बुधवार को फरियादी बीके अवधेश की शिकायत पर आरोपी विनित उर्फ होशियार सिंह के खिलाफ धारा 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी की तलाश जारी है।