
पुलिस के मुताबिक, कॉलेज के 25 स्टूडेंट्स का ग्रुप एनसीसी के ट्रैकिंग कैम्प पर गया था। इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स टीचर्स से इजाजत लेकर तालाब में नहाने चले गए। स्टूडेंट्स ने तालाब के बाहर लगे खतरे की चेतावनी वाले बोर्ड पर ध्यान नहीं दिया और तालाब में कूद गए। इसी दौरान विश्वास ने तैरते-तैरते गहरे पानी में चला गया और तालाब के भीतर की सिल्ट में फंसकर डूबने लगा। विश्वास के डूबने का पता बाकी स्टूडेंट्स को तब चला जब वे तालाब से बाहर आए लेकिन ये सारी घटना उस सेल्फी की तस्वीर में कैद हो गई जो स्टूडेंट्स ने तालाब के किनारे खींची थी।
डूबते स्टूडेंट को सेल्फी में देखते रहे
पुलिस के मुताबिक, विश्वास के डूबने के दौरान स्टूडेंट्स कैमरे में देखते रहे और पीछे ही उनका दोस्त पानी में डूब गया। मंगलवार दोपहर विश्वास के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिसके बाद उसके माता पिता को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद पहुंचे विश्वास के माता-पिता ने घटना के लिए कॉलेज मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।