तांत्रिक के जाल में फंसे प्रॉपर्टी व्यवसायी ने परिवार सहित सुसाइड किया

जयपुर। कारोबार में चल रहे घाटे से उबरने के लिए एक प्रॉपर्टी व्यवसायी फर्जी तांत्रिक के जाल में फंस गया। बाबा विश्वम्भर दास नाम के तांत्रिक ने कारोबारी को रातों रात घाटे से निकालकर मालामाल करने का झांसा दिया और उसकी शेष बची संपत्ति व नगदी भी हड़प ली। अंतत: त्रस्त होकर प्रॉपर्टी कारोबारी ने पूरे परिवार सहित सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में कारोबारी ने तांत्रिक की पूरी कहानी भी लिखी है। 

जयपुर में बुधवार को प्रॉपर्टी व्यवसायी डूंगरराम ने अपनी पत्नी और बच्चों सहित जहर खा लिया। इस घटना में डूंगरराम, उसकी पत्नी सुमन, बेटे जितेन्द्र और बेटी खुशबू की मौत हो गई। वहीं सबसे छोटा बेटा धर्मेन्द्र अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को यहां तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें व्यवसाय में घाटे की बात कही गई थी और यह भी लिखा हुआ था कि उसने किसी बाबा विश्वम्भर दास को रुपए दे रखे है, जो उसे लौटा नहीं रहा है और इसी कारण वह परिवार सहित आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने देर रात इस बाबा को उसके आश्रम से हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में यह सामने आया कि नेपाल से आया यह बाबा कुछ वर्षों से जयपुर में रह रहा है और डूंगरराम व्यापार में घाटा होने के बाद कर्ज में डूब गया था। बाबा ने उसे घाटा खत्म करने और फिर से व्यापार अच्छा बनाने के लिए तंत्र-मंत्र का झांसा दिया और काफी रुपए ऐंठ लिए। डूंगरराम ने अपना घर भी इस बाबा के नाम कर दिया था, लेकिन इस सबसे कोई फायदा नहीं हुआ तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और हारकर आखिर डूंगरराम ने परिवार सहित आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। पुलिस इस बाबा से आगे की पूछताछ कर रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !