जब IAS दीपाली और अजय को नोटिस देकर छोड दिया तो मेरे खिलाफ जांच क्यों: डबास

Bhopal Samachar
भोपाल। रिटायर्ड आईएफएस अफसर आजाद सिंह डबास ने मप्र शासन की कार्यव्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि शासन ने उनके खिलाफ जो विभागीय जांच शुरू की है, उसकी जरूरत ही नहीं है। जब आईएएस अफसरों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया तो उनके खिलाफ जांच क्यों शुरू की जा रही है। मप्र शासन ने डबास के खिलाफ सागर में रहते हुए कर्मचारियों की एसीआर लिखने में देरी और वन बल प्रमुख के चयन को लेकर लिखे पत्रों के मामले में जांच शुरू की है।

डबास ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि जब सोशल मीडिया पर स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़े करने वाली आईएएस अफसर दीपाली रस्तोगी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर लिखने वाले अजय गंगवार को शोकाज नोटिस का जवाब लेकर छोड़ दिया गया तो फिर मेरे जुर्म इतना बड़ा नहीं है कि विभागीय जांच की जाए।

मुख्य वनसंरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार सागर रहते हुए डबास ने करीब 70 कर्मचारियों की एसीआर लिखी थी। डबास इनमें से कुछ कर्मचारियों की जांच कराना चाहते थे। मामले में विभाग ने कर्मचारियों पर सख्ती दिखाने की बजाय डबास के खिलाफ देरी से एसीआर लिखने की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे ही मार्च 2016 में वन बल प्रमुख के चयन को लेकर डबास ने शासन को पत्र लिखा था। जिसमें जंगलों की सुरक्षा में सक्षम अफसर को चुनने का अनुरोध था। डबास के बगावती तेवरों से नाराज अफसरों ने दोनों ही मामलों में पहले नोटिस दिया और फिर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच पीसीसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार/लोक वानिकी शाहबाज अहमद को सौंपी गई है।

किसी कमिश्नर से जांच कराएं 
डबास पीसीसीएफ अहमद से जांच कराने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव व विभाग के एसीएस को लिखी चिठ्ठी में कहा है कि अहमद दुर्भावना से जांच करेंगे। इसलिए किसी संभागायुक्त से जांच कराएं। वे कहते हैं कि ये मामले जांच करने लायक ही नहीं हैं।

अहमद से है पुरानी खुन्नस
डबास ने लिखा है कि अहमद कई मामलों में उनकी बेबाकी की वजह से दुर्भावना रखते हैं। दरअसल, डबास अहमद को पन्ना टाइगर रिजर्व में रहते हुए बाघों के संरक्षण में फेल कह चुके हैं। आईएफएस सतीश त्यागी की पदोन्न्ति के लिए अहमद छुट्टी पर गए थे। ये मामला भी डबास ने उठाया था। उनका आरोप है कि वे आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे। इनमें भी अहमद ने दुर्भावना निकाली थी। इसलिए जांच में वे एक पक्षीय कार्रवाई करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!