
यह महिला, फर्जी दारोगा बनकर मकबरा इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उसी जगह चेकिंग लगाने असली पुलिस भी आ गई। पुलिस को देखते ही महिला ने अपनी स्कूटी उठाई और जाने लगी। पूछताछ में इस दारोगा ने अपने आप को लखनऊ के गोमतीनगर में तैनात बताया। जांच में पता चला कि न तो फैजाबाद और न ही लखनऊ में कोई संध्या तिवारी नाम की महिला तैनात है। वहीं उसका बैच नंबर भी फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
युवती ने बताया कि उसे दारोगा बनने का शौक था, इसीलिए उसने वर्दी सिलवाई और शौक के तौर पर उसको पहना करती थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह महिला दरोगा बनकर लोगों को ठगा तो नहीं करती थी।