
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार रंजीत मौर्य पिता मदनराव मौर्य (48) बी-34, न्यू मिनाल में परिवार के साथ रहते हैं। वे कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सक हैं। आज सुबह उनकी पत्नी सीमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैं कार्मल कान्वेंट स्कूल में शिक्षिका हूं। रात करीब साढ़े तीन बजे मैं नींद से जागी तो पति डॉ. रंजीत बिस्तर में सो रहे थे।
सुबह साढ़े पांच बजे जागी तो बिस्तर पर नहीं मिले। घर में तलाशने के बाद जब बाहर निकलने लगी तो दरवाजे की कुंदी बाहर की तरफ से बंद थी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत के बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में सीमा ने बताया है कि रंजीत काफी परेशान थे। प्रबंधन की ओर से उन्हे लगतार तंग किया जा रहा था।