
बुधवार की रात नदीम नशे में अपने घर पहुंचा। आते ही उसने अपनी बीवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उस समय उसकी 45 वर्षीय मां अनवरी ने बीच बचाव कर बहू को बचा लिया। 45 वर्षीय इस महिला को घटना के अगले दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय नदीम अपनी मां व पत्नी ओर दो बड़े भाइयों के साथ अंबेडकर चॉल में रहता था।
इस घटना से अनवरी के मन में अपने बेटे को लेकर काफी था। उसी रात सोते समय अनवरी ने अपने दुपट्टे से अपने बेटे नदीम का गला घोंट दिया। जिससे मौके पर ही नदीम की मौत हो गई। पूरी रात मां नदीम की लाश के पास बैठकर रोती रही. सुबह जैसे ही नदीम की पत्नी कमरे में आई उसके होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मां अपने बेटे की आदतों से परेशान आ गई थी। नदीम हर रोज अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. उसकी पत्नी को बचाने के लिए अनवरी ने यह कदम उठाया।