
इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए
उन्होंने पीएम मोदी से महिला सुरक्षा को लेकर अपनी परेशानी का जिक्र किया है। दिव्यांका ने ट्वीट में लिखा- ‘प्रिय नरेन्द्र मोदी जी, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए, घूरे में जी सकते हैं, इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं।’
मोदी जी, आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए
नाराज दिव्यांका ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- 'सर, ऐसी सज़ा गढ़िये इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए।
अब डरती हूं बेटी पैदा करने से...
आगे दिव्यांका ने लिखा, 'क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ, बेटे की चाहत नहीं, पर अब डरती हूं बेटी पैदा करने से, क्या कहूंगी, क्यों उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?’
क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ।
बेटे की चाहत नहीं, पर अब डरती हूँ बेटी पैदा करने से। क्या कहूँगी, क्यूँ उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?
क्या है चंडीगढ़ मामला
बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार को अपने स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रही 12 साल की एक लड़की को एक शख्स ने हथियार दिखाकर अगवा कर लिया और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, रास्ते में जबरन रोकने और बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।