
इसी श्रेणी में एक अन्य बाइक Benelli TNT 300 है। इसकी कीमत 3,08,000 रुपए से शुरू होती है। इससे काफी कम कीमत में Renault KWID की कार मिल जाती है। वहीं, हिमांशु के पास टीएनटी 600i थी। गौरतलब है कि बेनेली टीएनटी 600i बाइक करीब 7 लाख में खरीदी थी। वह शौक के लिए बाइक चलाता था. किसी बाइकर ग्रुप से जुड़ा नहीं था. हादसे की रात वह घर से दोस्त गाजी के साथ निकला था। कनॉट प्लेस से मंडी हाउस की तरह आ रहा था।
पुलिस के अनुसार उसका 15 से 20 लोगों का एक बाइकर्स का ग्रुप है। वह अक्सर दोस्तों के साथ नई दिल्ली की चौड़ी सड़कों पर समूह में रेस लगाता था। इस बाइक में 600 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 83 बीएचपी की बेमिसाल पावर देता है.ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए DSK Benelli बाइक में 320mm फ्रंट डुअल डिस्क और 260mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
इसका टॉर्क 54.6Nm का है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. बाइक को आकर्षक बनाने के लिए इसमें बलबॉस हेडलैंप क्लस्टर और अंडर सीट एग्जहॉस्ट लगाया गया है. सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है. साथ यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.वहीं, दूसरा बाइक सवार अपने हेलमेट पर माउंट कैमरे से इस रेसिंग का वीडियो बना रहा था। वह कावासाकी निंजा 300 पर सवार था।