
लोगों ने कहा कि वे सब्जियों के आसमान छूते दामों से परेशान हैं। इसलिए विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगा कर लोगों ने आरती और भजन कीर्तन किया। साथ ही प्रसाद के रूप में टमाटर, धनिया, लहसुन, बैंगन चढ़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बढ़े दामों को कम करने की गुहार लगाई।
यह प्रदर्शन पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि बीजेपी महंगाई को मुद्दा बना कर केंद्र की सत्ता तक तो पहुंच गई, लेकिन महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है।