GOLDMINE AGRO पर प्रतिबंध, निवेशकों का पैसा लौटाने के आदेश

नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गोल्डमाइन एग्रो लिमिटेड और इसके निदेशकों को निवेशकों का धन लौटाने का आदेश दिया है। कोलकाता की इस कंपनी को यह आदेश अवैध तरीके से प्रतिभूतियां जारी कर धन जुटाने के चलते दिया गया है। इसके अलावा सेबी ने धन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी और इसके निदेशकों पर चार साल के लिए पूंजी बाजार में कारोबार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 

कंपनी ने अवैध तरीके से भुनाने योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर फंड जुटाया था। सेबी के अनुसार कंपनी ने इनके माध्यम से 2009-10 और 2011-12 के बीच 35.62 करोड़ रुपये की राशि जुटाई। हालांकि कंपनी ने डिबेंचर के आवंटियों की संख्या की जानकारी नहीं दी थी।

Directors of GOLDMINE AGRO LIMITED
TUSHAR SUR 30 March 2009
BABLU SAHA 30 March 2009
JOYDIP MUKHOPADHYAY 01 September 2009

Company Details
CIN: U01400WB2009PLC134409
RoC-Kolkata
Registration Number: 134409
Company Category: Company limited by Shares
Class of Company: Public
Date of Incorporation: 30 March 2009
Activity: Agricultural and animal husbandry service activities, except veterinary activities.[This class includes specialized activities, on a fee or contract basis, mostly performed on the farm.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !