
पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय आकृति ने पति धैर्य सिंह सांड (जैन) निवासी महालक्ष्मी नगर, सास अर्चना व ननद गरिमा जैन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आकृति ने बताया कि उसकी 7 नवंबर 2011 को ईवेंट मैनेजिंग कंपनी के संचालक धैर्य सिंह से शादी हुई थी।
पिता ने 76 लाख कैश, 40 तोला सोना, 7 किलो चांदी सहित गृहस्थ जीवन का सारा सामान दिया था। शादी के डेढ़ महीने बाद ही धैर्य और उसके परिजन दहेज में मर्सिडीज कार और दो करोड़ कैश मांगने लगे। कुछ दिन बाद वह मुंबई ले गया। वहां भी मारपीट शुरू कर दी। परेशान आकृति ने पिता को घटना बताई और इंदौर आ गई।
वॉट्सएप पर लड़कियों से चैटिंग करता था पति

एक्टिंग, डांस और मॉडलिंग में जाना-पहचाना नाम है गरिमा
गरिमा जैन कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी है। उसने टीवी सीरियल 'मैं ना भूलूंगी, मनमर्जियां, महाभारत, शक्ति सहित कई धारावाहिकों में लीड रोल किया है। गरिमा एक्टिंग के साथ डांस और मॉडलिंग में भी जाना पहचाना नाम है।
पत्नी बनाती है शराब पार्टी और क्लब जाने के लिए दबाव

धैर्य सांड
वह रोज झगड़ा करती थी, सीसीटीवी फुटेज भी हैं...
बहू आकृति के पिता हेमंत काला क्रिकेट का सट्टा लगाते हैं। उन्होंने सट्टे के लिए मकान मांगा था। आकृति ने झूठे आरोप लगाए हैं। वह रोज झगड़ा करती थी। इसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। वह घर से सारी ज्वेलरी भी ले जा चुकी है।
अर्चना