
दरअसल, सीएम शिवराज इन दिनों निजी यात्रा पर जैसलमेर गए हुए हैं। यहां उन्होंने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और सीमा पर बीएसएफ पोस्ट का दौरा भी किया। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जैसलमेर में तनोट माता मंदिर जाकर दर्शन भी किए। इसके बाद उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफज़ाई की।
बता दें कि मध्यप्रदेश में लगभग 9 हज़ार किलोमीटर लंबाई के स्टेट हाइवे हैं तो वहीं लगभग 3 हज़ार 700 किलोमीटर लंबाई के नेशनल हाइवे हैं लेकिन फिलहाल जवानों के लिए टोल-फ्री की ये योजना सिर्फ स्टेट हाइवे पर ही मान्य होगी।