कोल्हापुर। महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले नगरकर परिवार की बेटी ने एक पुलिस अधिकारी के बेटे शाहरुख बोजगर के कारण सुसाइड कर लिया था। परिवार ने उसे अपने तरीके से सजा देने का फैसला किया और पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या कर दी। इसके बाद फिल्म दृश्यम की तर्ज पर सारे सबूत मिटा दिए। हालांकि परिवार अपनी रणनीति में सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर जिले के शिरोल में शब्बीर बोजगर पुलिस विभाग में काम करते हैं। बीते 11 जुलाई को शब्बीर के बेटे शाहरूख बोजगर की कर्नाटक में निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि शाहरूख का सांगली के रहने वाले नगरकर परिवार की बेटी के साथ प्रेमसंबंध थे। दोनों में शादी को लेकर हुए एक झगड़े के बाद 6 महीने पहले युवती ने आत्महत्या कर ली थी। बेटी की मौत की वजह शाहरुख को मनाने वाले रविंद्र नगरकर ने मन में शाहरुख की हत्या करने की बात ठान ली।

प्लान के मुताबिक पिता ने अपने दो बेटे सुमित और रोहित के साथ मिलकर शाहरुख की हत्या करने का प्लान बनाया। शाहरुख को अपने जाल में फंसाने के लिए एक भाई ने सोशल मीडिया पर फेक अकाऊंट बनाकर शाहरुख से चैटिंग शुरू की और उसके साथ दोस्ती का नाटक किया। दोस्ती करने के बाद शाहरुख को हणबरवाडी में बुलाया। 11 जुलाई को बाप बेटों ने मिलकर शाहरूख की हत्या कर दी। जिस तरह दृश्यम फिल्म में हत्या करके सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया, उसी तरह इन बाप-बेटों ने भी फिल्मी फंडा अपनाते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।