आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिले में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कस्टम मिलिंग के माध्यम से उपार्जित किये जा रहे चावल की गुणवत्ता को परखने और उसके रखरखाव की व्यवस्था का मुआयना करने आये आपूर्ति निगम के वरिष्ट अधिकारियों के जांच दल को निरीक्षण के दौरान गंभीर खामियां मिली है। जांच दल में आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक श्री राजीव निगम, जी पी बिलथरिया डीजीएम, एसपी श्रीवास्तव गुणवत्ता नियंत्रक, दीपक ठौसर, रवि सिंग क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल थे।
जांच दल ने भारतीय खादय निगम के कटंगी, वारासिवनी, स्टेट वेयर हाउस वारासिवनी, सीडल्ब्यूसी गर्रा बालाघाट तथा नवेगांव,लालबर्रा,कोसमी के गोदामों में भण्डारित चांवल का निरीक्षण किया एवं चांवल के नमूने संग्रहित किये इन गोदामों में कटंगी के जय लहरी राईस मिल,सीतादेवी राईस मिल, बालाजी राईस मिल, सुंगन्धा राईस मिल,संतजयरामदास राईस मिल,दीपिका राईस मिल,सीएम राईस मिल, अम्बाजी सारटेक्स, आनंद पारबाईलिंग एवं वारासिवनी के रतन उद्योग, संचेती सारटेक्स, अश्विनी राईस मिल खैरलांजी, श्रीपरवाईलिंग वारासिवनी, बाबा राईस मिल, अग्रवाल राईस मिल खैरलांजी, शक्ति राईस मिल, संचेती राईस उद्योग।
बालाघाट के शिवम राईस मिल, आकांक्षा राईस मिल, जय दुर्गा राईस मिल, सौरभ राईस मिल, मॉंदुर्गा राईस इंडस्टीस, विवेक राईस मिल, राम परबाईलिंग, सचदेव राईस मिल, विजय राईस मिल, ओमसांई राईस मिल, शुभ मंगल फु्रड। लालबर्रा की मॉं बंम्बलेश्वरी राईस मिल, अनय राईस मिल,भगवती राईस, कन्हैया राईस मिल द्वारा प्रदाय किये गये चावल के लिये गये सेंपल का परीक्षण किये जाने के बाद जांच दल ने पाया है कि संपूर्ण चांवल की मात्रा कीडे लग गये हैै तथा चावल की मात्रा में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप अधिक मात्रा में ब्रोकन टूट कनकी ज्यादा पाई गई है।
परीक्षण रिपोर्ट में खादय निरीक्षक और खादय अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही चावल की क्वालिटी स्वीकार करें। परीक्षण रिपोर्ट में चावल को बदरंग पाया गया तथा समूचा स्टाक कीटग्रस्त होना बताया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वही खाद्यान्न प्रदाय किया जाये जो भारत सरकार के मापदण्ड अनुसार हो तथा बीआरएल स्टाक देने वाले मिलर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार लगभग 66749 बोरी चावल अमानक स्तर का पाया गया है। इस संबंध में जानकारी लिये जाने पर आपूर्ति निगम बालाघाट के जिला प्रबंधक एम एस तोमर ने स्वीकार किया की चावल के स्टाक में कीट प्रकोप हो गया है लेकिन गोदामों में रखे चावल को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक उपचार औषधी का छिडकाव कर भण्डारित चावल को सुरक्षित किया जायेगा।